केजरीवाल के 21 विधायकों की छुट्टी तय!

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2016 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्ली: लाभ के पद के मामले में फंसे आप के 21 विधायकों की छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है। इन विधायकों के पास अपनी पक्ष रखने के लिए सिर्फ आज का दिन है इसके बाद चुनाव आयोग अपनी सिफारिश राष्ट्रपति को भेज देगा। इन 21 विधायकों में से 2 विधायकों ने 17 अक्तूबर को चुनाव आयोग के पास अपना पक्ष रख दिया था। इससे पहले आप के 21 विधायक चुनाव आयोग के पक्ष रखने के लिए बार-बार तारीकें मांग कर टाल मटोल करते रहे हैं।

प्रशांत पटेल ने लगाई राष्ट्रपति के पास याचिका
आपको बता दें कि एक गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) की तरफ से हाईकोर्ट में इस नियुक्ति को चुनौती दी गई, जिसमें कहा गया था कि संसदीय सचिव के पद पर आप के 21 विधायकों की नियुक्ति असंवैधानिक है। इसके बाद वकील प्रशांत पटेल ने राष्ट्रपति के पास एक याचिका लगाई। इन्हीं प्रशांत पटेल की याचिका पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को झटका लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News