देर रात केजरीवाल के घर बैठक को लेकर सामने आया जबरदस्त ट्विस्ट!

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों पर दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर हाथापाई करने की घटना को लेकर अब जबरदस्त ट्विस्ट सामने आया है। दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री कार्यालय का भी दावा है कि सोमवार देर रात 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर जनता को घर-घर राशन पहुंचाने के मुद्दे को लेकर बैठक बुलाई गई थी। यहां ट्विस्ट ये है कि जिस व्यक्ति की जिम्मेदारी जनता तक राशन पहुंचाने की है, वह इस मीटिंग में शामिल ही नहीं हुआ था। यहां हम दिल्ली के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन की बात कर रहे हैं। जब खाद्य मंत्री ही मीटिंग में मौजूद नहीं था तो देर रात केजरीवाल के घर मीटिंग किस बात को लेकर की गई थी। ऐसा में अब आरोप यह भी लग रहा है कि साजिश के तहत ही मुख्य सचिव को बुलाया गया और फिर उनके साथ बदसलूकी की गई।

आप ने बताया मारपीट के आरोपों को गलत
वहीं दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव (सीएस) अंशु प्रकाश के साथ ‘आप’ विधायकों की मारपीट के आरोप को पार्टी ने गलत बताते हुए कहा है कि मुख्य सचिव की जवाबदेही को लेकर उनकी गलतबयानी के कारण केवल जुबानी जंग हुई थी।  आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने सीएस अंशु प्रकाश के साथ कल देर शाम केजरीवाल के आवास पर एक बैठक के दौरान पार्टी विधायकों की तकरार को सही बताते हुये कहा कि बैठक में जो कुछ भी हुआ वह सीएस की गलत बयानी का नतीजा था। भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में राशन वितरण की व्यवस्था में खामियों के कारण लोगों को हो रही परेशानी के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर सीएस अंशु प्रकाश ने कहा कि उनकी जवाबदेही विधायकों या सरकार के प्रति नहीं बल्कि उपराज्यपाल के प्रति है। इस पर बैठक में मौजूद आप विधायकों ने नाराजगी जरूर जतायी लेकिन उनके साथ मारपीट का आरोप गलत है।  भारद्वाज ने कहा ‘‘मुख्य सचिव विधायकों की बातों को अब तक अनसुना कर ही रहे थे, अब मुख्य सचिव यह कहने लगे कि मैं विधायकों के प्रति जवाबदेह नहीं हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News