उत्तर प्रदेश में शिवसेना उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे आदित्य ठाकरे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 01:30 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पहुंचकर वहां विधानसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। पार्टी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे उत्तर प्रदेश में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। 

राउत ने ट्वीट किया, ''वह (आदित्य ठाकरे) 306-डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर जिला) और 265-कोरांव (प्रयागराज जिला) विधानसभा क्षेत्रों में शिवसेना उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियां करेंगे।'' राज्यसभा सदस्य ने ट्विटर पर ''अबकी बार तीर कमान'' का उपयोग करते हुए टिप्पणी की। उल्लेखनीय है कि तीर-कमान शिवसेना का पार्टी चिह्न है। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीट के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से तीन दौर का चुनाव संपन्न हो चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News