UIDAI: आधार फेस प्रमाणीकरण लेनदेन में भारी बढ़ोतरी, अगस्त 2025 में 18.6 करोड़ दर्ज
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने गुरुवार को बताया कि अगस्त 2025 में आधार प्रमाणीकरण लेनदेन में सालाना 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह संख्या 221 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है। यूआईडीएआई के अनुसार आधार के फेस प्रमाणीकरण लेनदेन भी लगातार बढ़ रहे हैं। अगस्त 2025 में कम से कम 18.6 करोड़ फेस प्रमाणीकरण लेनदेन हुए जो पिछले साल अगस्त में दर्ज 6.04 करोड़ लेनदेन से काफी ज्यादा हैं।
प्राधिकरण ने कहा कि अगस्त 2025 में कुल आधार प्रमाणीकरण लेनदेन इस साल के पिछले महीने और पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने से भी ज्यादा रहे। इस दौरान प्रमाणीकरण लेनदेन में 10.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
यूआईडीएआई ने बताया कि आधार के बढ़ते उपयोग से देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। 1 सितंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ से अधिक फेस प्रमाणीकरण लेनदेन हुए जो अब तक का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1 अगस्त को 1.28 करोड़ लेनदेन था।
बयान में यह भी कहा गया कि सरकार के विभिन्न मंत्रालय, वित्तीय संस्थान, तेल कंपनियां और दूरसंचार सेवा प्रदाता आदि चेहरे के प्रमाणीकरण का उपयोग सेवाओं के बेहतर वितरण के लिए कर रहे हैं। अगस्त में कुल 38.53 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन भी हुए हैं।