खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से तड़प-तड़पकर मौत, मालिक ने शव को...
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 01:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक व्यक्ति ने फसलों की चोरी रोकने के लिए खेत की बाड़ेबंदी कर दी और उसमें बिजली का करंट प्रवाहित कर दिया, जिसकी चपेट में आने से 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बेगमगंज थानांतर्गत मानपुर गांव में हुए इस हादसे के बाद घबराहट में खेत के मालिक ने शव को अपने एक पड़ोसी के कुएं में फेंक दिया।
उपनिरीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि मानपुर गांव में एक किसान सरजू अहिरवार ने अपने खेत में ककड़ी और भुट्टे लगाए थे और फसलों को जानवरों से बचाने के लिए उसने तार से खेत की बाड़ लगा दी और उसमें करंट प्रवाहित कर दिया। उन्होंने कहा कि गांव का 25 वर्षीय एक युवक गोविंद जाटव ककड़ी और भुट्टे तोड़ने के लिए उस खेत में गया और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। चौधरी ने बताया कि इसके बाद सरजू अहिरवार ने अपने पुत्र लक्ष्मण के सहयोग से पड़ोसी किसान लाल साहब पटेल के खेत में बने हुए गहरे कुएं में चुपचाप मृतक गोविंद जाटव के शव को पत्थर से बांधकर फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि गोविंद जाटव जब घर नहीं लौटा तो उसके भाई श्याम लाल जाटव ने चार सितंबर को थाने आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद से खोजबीन में जुटी पुलिस ने ग्रामवासियों के सहयोग से तलाश की तो शनिवार की शाम शव को कुएं से बरामद किया। पुलिस ने आरोपी सरजू अहिरवार (50) एवं उसके पुत्र लक्ष्मण अहिरवार (20) के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।