वहशी बालक ने दांतों से चबा डाला 7 साल के मासूम बच्चे का प्राइवेट पार्ट, दरिंदगी की सारी हदें की पार
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 04:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क। ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में 8 साल के आरोपी बालक ने 7 साल के मासूम को दांत से काट डाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मासूम के शरीर में निजी अंग समेत हाथ, कंधे, पेट, कान सहित पांच जगहों पर दांत से चबाने के गहरे निशान मिले हैं। इस दौरान मासूम दर्द से बिलबिलाता रहा। वहीं आरोपी बालक ने उसके शरीर को दांतों से चबा डाला। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की।
पुलिस की पूछताछ में मासूम के परिजनों ने किसी भी प्रकार की रंजिश से इनकार किया। मासूम के पिता ने बताया कि उनका बेटा दिव्यांग था और दोनों बच्चों के बीच खेलने का कोई सामान्य रिश्ता नहीं था। ऐसे में यह घटना क्यों हुई इस बारे में परिजनों के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था।
अजीबोगरीब बातों का खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपी बालक ने पहले तो यह कहा कि मासूम को बिल्ली ने नोंचा था लेकिन जब उससे कड़ी पूछताछ की गई तो उसने यह स्वीकार किया कि उसने खुद ही मासूम के शरीर को दांत से काटा है। पुलिस इस बात को भी समझ नहीं पा रही है कि मासूम के कपड़े क्यों उतारे गए थे क्योंकि यह घटना पहले से ही संदेहास्पद प्रतीत हो रही है।
वहीं आरोपी ने मासूम के शरीर पर पानी डालकर उसकी हालत थोड़ी बेहतर करने की कोशिश की। फिर आरोपी ने कमरे से चादर उठाकर मासूम के ऊपर डाल दी। जब मासूम की मां घर आई तो आरोपी बालक मौके से भाग निकला। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी बालक अक्सर आसपास के बच्चों के साथ मारपीट करता रहता था और यह घटना भी उसी की अराजकता का हिस्सा लग रही है।
यह भी पढ़ें: Bird Flu Alert: कच्चा चिकन खाने से बर्ड फ्लू का शिकार हुई दो वर्षीय मासूम, हुई मौत
इलाज को लेकर घंटों उलझे रहे मासूम के परिजन
आरोपी बालक के हमले में घायल मासूम दर्द से तड़प रहा था लेकिन परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने में देर कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी बालक के परिजनों और मासूम के परिवार के बीच इलाज को लेकर घंटों तक विवाद होता रहा। मासूम घायल होकर काफी समय तक वहां पड़ा रहा लेकिन इलाज की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
गांव के लोगों के दखल के बाद ही बालक के परिजनों ने अस्पताल जाने का फैसला किया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। मासूम की हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि उसे अस्पताल लाने पर जखौरा के डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया क्योंकि उसे काफी खून बह चुका था और उसकी हालत नाजुक थी।
ये है असल मामला
बता दें कि ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र में यह दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां के एक गांव में आठ साल के बालक ने वहशियाना हरकत की। उसने पड़ोस में रहते सात साल के मासूम को निर्वस्त्र करके उसके प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के कई अंगों को अपने दांतों से चबा डाला। जिसके बाद लहूलुहान मासूम को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहीं बुधवार सुबह बच्चे ने दम तोड़ दिया। फिलहाल हमले के पीछे की वजह असल में क्या है यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
जानकारी के लिए बता दें कि गांव की एक महिला ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे वह बाड़े में मवेशियों का चारा रखने गई थीं। उसके पति खेत में थे। सात साल का छोटा बेटा घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। कुछ देर बाद घर लौटीं तो उन्होंने पड़ोस में रहने वाले आठ साल के बालक को तेजी से बाहर की ओर भागते हुए देखा। अंदर से उसके बेटे के रोने की आवाज़ें आ रही थी। वह घबराकर अंदर पहुंचीं तो देखा कि उनका बेटा बिना कपड़ों के चारपाई पर खून से लहूलुहान पड़ा हुआ था। शरीर पर जगह-जगह दांत से काटने के गहरे निशान थे। बुरी तरह चबा लिए जाने से प्राइवेट पार्ट खून से लथपथ हो गया था।
वहीं मासूम दर्द से बुरी तरह बिलबिलाता रहा। जिसके बाद मोहल्ले के लोग भी पहुंच गए। लहूलुहान अवस्था में मासूम को जखौरा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे रात 8 बजे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जिसके बाद तड़के 4 बजे मासूम ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा इस घटना के कारण की गंभीरता से जांच की जा रही है।