दर्दनाक हादसा: दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 7 महिलाओं की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 05:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के पुणे में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। आज श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर कुंडेश्वर दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई जिससे 7 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 25 से 30 अन्य महिला श्रद्धालु घायल भी हुई हैं।

कैसे हुआ हादसा?

यह दुर्घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 1:15 बजे खेड़ तालुका में हुई। जानकारी के अनुसार महिला श्रद्धालु पिकअप जीप से घाट पर चढ़ रही थीं। एक घुमावदार मोड़ पर ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण हट गया और पिकअप कई बार पलट गई।

यह भी पढ़ें: पहले बोले थे ‘I’m gay’, फिर कह रहे हैं ‘I want a wife’... लेकिन अब बीवी-बच्चे चाहते हैं यह सेलिब्रिटी, Viral वीडियो से खुला राज

इस भयानक हादसे में 7 महिला श्रद्धालुओं की जान चली गई जबकि 25 से 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News