सात करोड़ में बिकी आलू की एक तस्वीर

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2016 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया में एक आलू की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसकी कीमत लाखों पाउंड बताई जा रही है। दरअसल आलू की पोटे्रट पेंटिंग जाने माने लेन्समैन केविन अबॉश ने सन 2010 में बनाया था। केविन की एक पेंटिंग डेढ़ लाख डॉलर में बिकती है। आलू की इस तस्वीर को एक यूरोपियन बिजनेसमैन ने आइरिश फोटोग्राफर से खरीदा है।
 
बताया जाता है कि बिजनेसमैन फोटोग्राफर के काम का बड़ा प्रशंसक रहा है, लेकिन अपना नाम सार्वजनिक करने से बिजनेसमैन ने मना कर दिया। आलू की इस मामूली सी दिखने वाली पेंटिंग की आखिर ज्यादा कीमत क्यों लगाई गई, इस सवाल का जवाब देते हुए केविन अबॉश स्टूडियो के एक रिप्रजेंटिव के मुताबिक ने बताया कि उन्हें आलू बेहद पसंद हैं। उन्होंने बताया आलू, लोगों की तरह एक-दूसरे से अलग होते हैं। लेकिन एक ही स्पीसीज के होने पर तुरंत पहचाने भी जा सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News