दर्दनाक हादसाः कार की चपेट में आने से डेढ़ साल के मासूम की दर्दनाक मौ'त...नाबालिग द्वारा चलाई जा रही थी गाड़ी

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 02:59 AM (IST)

नई दिल्लीः बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में शनिवार को एक नाबालिग द्वारा चलाई जा रही कार की चपेट में आने से 18 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 15 वर्षीय एक लड़के और उसके भाई (23) को हिरासत में ले लिया गया है। 

पुलिस के अनुसार, पुलिस को सुबह 8.20 बजे सूचना मिली थी कि मुखमेलपुर के फिरनी रोड पर कार ने एक बच्चे को टक्कर मार दी है। एक अधिकारी ने बताया कि अर्जुन (बच्चा) के चाचा प्रदीप कुमार उसे नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरीश चंद्र (एसआरएचसी) अस्पताल ले गए। 

उन्होंने बताया कि चिकित्सक ने पुष्टि की है कि बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था तथा सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि शव को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (बीजेआरएम) अस्पताल में रखा गया है। उसने बताया कि नाबालिग और उसके भाई को पकड़ लिया गया है तथा उक्त वाहन का मालिक नाबालिग का भाई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News