छात्रों से भरे कोचिंग सेंटर में भीषण धमाका, 2 छात्रों की मौत, कईयों की हालत गंभीर
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 07:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार शाम दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। शहर के सातनपुर मंडी रोड पर स्थित एक कोचिंग सेंटर में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास का इलाका दहल उठा और अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर मचा हड़कंप
धमाका होते ही कोचिंग सेंटर धुएं से भर गया। आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि छात्र खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। आनन-फानन में घटना की सूचना कादरीगेट थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
दो की मौत, छह की हालत नाज़ुक
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया। वहीं छह की हालत गंभीर बताई गई है। इनमें से कई छात्रों को बेहतर इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जांच में जुटी पुलिस, आला अधिकारी मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आशंका जताई जा रही है कि विस्फोटक सामग्री के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।