दिल्ली: JNU छात्र उमर खालिद पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 03:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद पर हमला किया गया। अज्ञात ने दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के पास खालिद पर फायरिंग की जिसमें वह बाल बाल बच गए। घटना के तुरंत बाद हमलावर वहां से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
PunjabKesariएक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सोमवार को कॉन्स्टीट्यूट क्लब ऑफ इंडिया में एक कार्यक्रम होना था। जिसमें शामिल होने  के लिए उमर खालिद वहां पहुंचे। इसी बीच सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति ने खालिद को धक्का देते हुए उस पर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि नीचे गिर जाने के ​कारण उमर को गोली नहीं लगी। आस पास के लोगों ने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह हवा में गोलियां चलाकर फरार हो गया। इस दौरान पिस्टल उसके हाथ से फिसलकर नीचे गिर गई।

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले उमर खालिद ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी को जान से मारने की धमकियां मिली हैं और धमकी देने वाले ने खुद को फरार गैंगस्टर रवि पुजारी बताया है। खालिद ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि एलगार परिषद ने कोरेगांव भीमा युद्ध के 200 साल पूरे होने पर पिछले साल 31 दिसंबर को शनिवारवाड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में मेवाणी, खालिद और रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला और भरीप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने हिस्सा लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News