एक नजर आदर्श नगर विधानसभा सीट पर

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 09:16 PM (IST)

नई दिल्ली: आदर्श नगर सीट दिल्‍ली की 70 विधानसभा सीटों में शामिल है। दिल्‍ली क्षेत्र का यह हिस्‍सा उत्‍तर दिल्‍ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्‍सा है।  1993 में यहां पहली बार विधानसभा चुनाव कराए गए थे। इन चुनावों में बीजेपी के जय प्रकाश यादव ने जीत हासिल की थी। जय प्रकाश यादव, कांग्रेस के मंगत राम को हराकर पहले विधायक बने थे। वर्तमान में आम आदमी पार्टी के पवन कुमार शर्मा इस विधानसभा सीट से विधायक हैं। यह क्षेत्र रेलवे लाइन और मेट्रो लाइन के जरिए पूरी दिल्‍ली से जुड़ा हुआ है। दिल्‍ली क्षेत्र का बड़ा बाजार होने के साथ ही यह विधानसभा सीट धार्मिक रूप से भी लोगों के बीच प्रसिद्ध है।  यहां के कई मंदिरों में नवरात्र और सावन के दिनों में भारी संख्‍या में भक्‍तों की लाइन लगती है।

साल 2015 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो इस सीट पर आम आदमी पार्टी के पवन कुमार शर्मा ने बीजेपी के राम किशन सिंघल को 20 हजार 741 वोटों से हराकर अपना परचम लहराया था। आम आदमी पार्टी के पवन कुमार शर्मा को कुल 54 हजार 26 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के राम किशन सिंघल को कुल 33 हजार 285 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के मुकेश कुमार गोयल को कुल 15 हजार 341 वोट मिले थे।

एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
 PunjabKesari

साल 2013 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी के राम किशन सिंघल ने आम आदमी पार्टी के जगदीप राणा को 9923 वोटों से हराकर अपना परचम लहराया था।  बीजेपी के राम किशन सिंघल को कुल 36 हजार 765 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के जगदीप राणा को कुल 26 हजार 842 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के मंगत राम को कुल 25 हजार 467 वोट मिले थे।

एक नजर 2013 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
PunjabKesari

साल 2008 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो इस सीट पर कांग्रेस के मंगत राम ने बीजेपी के रविन्दर सिंह खुराना को 4512 वोटों से हराकर अपना परचम लहराया था।  कांग्रेस के मंगत राम को कुल 36 हजार 445 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के रविन्दर सिंह खुराना को कुल 31 हजार 933 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे बसपा के संजय नागपाल को कुल 9 हजार 990 वोट मिले थे।  

एक नजर 2008 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
PunjabKesari
इस विधानसभा क्षेत्र का विश्लेषण करें तो सबसे ज्‍यादा 3 बार कांग्रेस को जीत हासिल हुई है, जबकि बीजेपी के हाथ 2 और आम आदमी पार्टी के हाथ 1 बार जीत आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News