जब तेंदुए ने मीडिया कर्मियों पर किया हमला, देखें खौफनाक Video

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 04:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में नासिक जिले के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में एक तेंदुआ घुस आया। उसके हमले से एक स्थानीय नेता एवं दो मीडिया कर्मियों घायल हो गए। तीन घंटे के अभियान के बाद तेंदुए को एक घर में पकड़ा गया। तेंदुए को पकड़ने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि वन विभाग कर्मियों ने किस तरह उस पर काबू पाया। 


गंगापुर रोड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ सावरकर नगर इलाके में तड़के घुस आया उसने स्थानीय शिव सेना पार्षद संतोष गायकवाड़, एक टेलीविजन चैनल के कैमरामेन तबरेज शेख और कपिल भास्कर को घायल कर दिया। उनका निकट के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि जब तेंदुए को पकडऩे की कोशिश की जा रही थी तब गायकवाड़ वहां एकत्र लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे। मीडिया कर्मी तेंदुए की वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तभी उसने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि संभावना है कि तेंदुआ निकटवर्ती चांदशी इलाके के जंगलों से आया हो। अधिकारी ने बताया कि संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद तेंदुए को जंगल में छोड़ा जाएगा। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News