लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, कई वार्डों में भरा धुआं, बाहर निकाले जा रहे मरीज
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 11:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग लग गई है। मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है। दूसरे तल पर ये आग लगी है। आग की वजह से पूरे अस्पताल में धुआं ही धुआं हो गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके मौजूद हैं और आग बुझाने में जुटी हैं।
आनन-फानन में अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी और मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। खबर अपडेट की जा रही है....