अहमदाबाद के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, बालकनी से लटके नजर आए लोग

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 11:27 PM (IST)

नेशलन डेस्क: अहमदाबाद के खोखर सर्किल स्थित परिस्कर-1 अपार्टमेंट में शुक्रवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिलें लपटों की चपेट में आ गईं। लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों और बालकनी से लटकने लगे। कुछ तो अपने बच्चों को किसी तरह नीचे फेंककर बचाने की कोशिश कर रहे थे। इस हादसे का जो वीडियो सामने आया है, वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इसमें लोग बालकनी में खड़े होकर मदद की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। कुछ ने नीचे लगे पाइप और खिड़कियों का सहारा लेकर किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश की। किसी ने बच्चे को पहले नीचे गिराया फिर खुद कूदने की हिम्मत जुटाई।

 


दमकल की टीम ने 20 लोगों को किया रेस्क्यू

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकल कर्मियों ने अब तक कुल 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और सभी लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया।

शॉर्ट सर्किट बनी आग की वजह

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों की जांच अभी जारी है। नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा है कि परिसर में जल्द ही फायर सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

लोगों से की गई सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील

फायर डिपार्टमेंट ने लोगों से अपील की है कि ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग फायर सेफ्टी के नियमों का सख्ती से पालन करें। आग लगने पर घबराने की बजाय सही समय पर बाहर निकलने के उपाय अपनाएं और अपने घरों में फायर अलार्म और अन्य जरूरी सुरक्षा उपकरण जरूर लगवाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News