दिल्ली के मनोहर पार्क में गैस रिसाव से लगी भीषण आग, दो नाबालिग भाई-बहन की मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 04:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मनोहर पार्क स्थित एक घर में रविवार रात एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण भीषण आग लग गई, जिसमें दो नाबालिग भाई-बहन, साक्षी और आकाश, की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बताया कि यह घटना रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर डब्ल्यूजेड-7 इलाके में हुई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया, जहां आग की वजह गैस रिसाव पाई गई।  

माँ और बेटी की सुरक्षित निकासी, बच्चों की मौत  

पुलिस उपायुक्त विचित्रा वीर के अनुसार, मृतक बच्चों की माँ सविता ने बताया कि वह खाना बना रही थी, तभी पास में रखे कपड़ों में आग लग गई। घटना के समय घर में उनकी दो बेटियां और बेटा मौजूद थे। सविता और उसकी दूसरी बेटी मीनाक्षी को बाहर सुरक्षित निकाला गया, जबकि साक्षी और आकाश आग में फंस गए।  

झुलसने से तीन लोग अस्पताल में भर्ती 

इस घटना में तीन लोग झुलस गए, जिनमें सविता, मीनाक्षी, और संदीप पाठक (जो मामूली रूप से झुलसे) शामिल हैं। इन्हें आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साक्षी और आकाश की मौत आग में पूरी तरह झुलस जाने के कारण हुई, जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।  

पिता ड्यूटी पर थे, पुलिस जांच में जुटी

मृतक बच्चों के पिता लाल बहादुर (40) की ड्यूटी उस समय अशोका पार्क मेन इलाके में निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में चल रही थी। पंजाबी बाग पुलिस थाने से एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News