दिल्ली के शाहीन बाग में लगी भीषण आग, इलाके में हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 10:00 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, आग सबसे पहले बिजली के तारों में लगी जिसके बाद यह रेस्टोरेंट तक फैल गई। मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि आग की तेज लपटें उठ रही हैं। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

इससे पहले पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में शनिवार दोपहर एक मकान में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक अधिकारी के अनुसार पूर्वी आजाद नगर में आग लगने की सूचना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मिली थी। उन्होंने बताया कि दो मंजिला इमारत के प्रथम तल पर आग लग गई थी, जिस पर दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से काबू पाया गया। अधिकारी ने बताया कि आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News