हरियाणाः गुरुग्राम के मानेसर स्थित कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 09:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर भारत भीषण ‘लू’ की चपेट में है। दिल्ली हरियाणा,पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में आग लगने की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी देखी गई है। हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में कई फ्लोर भीषण आग की चपेट में है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में देख सकते हैं कि कपड़ा फैक्ट्री भीषण आग से धधक रही है। फैक्ट्री से ग्रांउड फ्लोर से लेकर दूसरी, तीसरी मंजिल पर भी आग लगी है। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


इससे पहले दिल्ली में एक दिन में बुधवार को 200 से अधिक जगहों से आग की खबरें सामने आईं। दिल्ली फायर ब्रिगेड ने बताया कि एक दिन में 212 आग की कॉल आईं हैं, जोकि एक दिन में सबसे अधिक हैं। बता दें कि गुजरात के राजकोट में TRP गेमिंग जोन में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा दिल्ली के एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News