चेन्नई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, मस्कट से आ रही फ्लाइट का रनवे पर टायर फटा, बाल-बाल बचे यात्री

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 09:58 AM (IST)

चेन्नईः मस्कट से 146 यात्रियों को लेकर आ रहे एक विमान का यहां शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय टायर फट गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही यह विमान उतरा उसके ठीक बाद पीछे वाले टायरों में से एक फट गया। इस विमान की वापसी उड़ान को रद्द कर दिया गया है तथा सभी यात्रियों को शहर के विभिन्न होटलों में ठहराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News