बड़ा सड़क हादसा, डंपर ने यात्रियों से भरी बस को मारी टक्कर, 15 लोग घायल

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 11:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के लखनऊ के नगर मलिहाबाद इलाके में शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे हरदोई हाईवे पर एक बस खड़े डंपर में जा घुसी। डंपर के खराब होने के कारण चालक ने उसे फ्लाईओवर पर ही खड़ा कर दिया था। हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

टक्कर इतनी तेज थी कि बस चालक बेनीगंज हरदोई निवासी विनय दोनों वाहनों के बीच में फंस गए। बस को काटकर कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा चका। गंभीर अवस्था में विनय को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News