महाराष्ट्र: दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, हादसे में 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के बीड जिले में राजमार्ग पर दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
क्या कहती है पुलिस?
मामले में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे केज तालुका में अहमदपुर-अहमदनगर राजमार्ग पर हुई। उन्होंने बताया कि चंदन सावरगांव में हुई भिड़ंत में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और मृतकों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में सभी पुरुष हैं।
PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने उनकी मदद करने की कोशिश की और पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि यूसुफ वडगांव पुलिस थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया तथा टक्कर के कारण की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News