Gujarat के बनासकांठा में डंपर पलटने से 3 महिलाओं और एक बच्चे की मौत
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 10:40 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_39_282002451accident.jpg)
नेशनल डेस्क। गुजरात के बनासकांठा जिले में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। थराद के खेंगरपुरा गांव के पास एक रेत से भरा डंपर पलट गया जिसके कारण सड़क किनारे मजदूरी कर रही तीन महिलाओं और एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा थराद नेशनल हाईवे पर हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए थराद रेफरल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Bilaspur में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर
कैसे हुआ हादसा?
घटना के अनुसार सड़क के किनारे नाले का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान मिट्टी से भरा डंपर पलट गया और नाले पर काम कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ा। डंपर के नीचे दबने से चार लोग जिनमें तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं मौके पर ही मारे गए। स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब नाले का निर्माण कार्य जारी था और डंपर पलट कर मजदूरों पर गिर पड़ा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल, जम्मू और Uttarakhand में बर्फबारी, ठंड में इजाफा, तूफानी हवाओं का Alert जारी
पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है लेकिन अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शवों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
गुजरात में बढ़ते सड़क हादसे गुजरात में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे पहले 2 फरवरी 2025 को डांग जिले में सापुतारा हिल स्टेशन के पास एक निजी लक्जरी बस गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हो गए थे।