J-K: पाकिस्तान ने आरएस पुरा सेक्टर में भेजा ड्रोन, सेना की फायरिंग के बाद लौटा वापस

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 09:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान ने एक बार फिर कायराना हरकत करने की कोशिश की जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। जम्मू-कश्मीर में आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में कल रात अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक ड्रोन देखा गया,  जिसे सुरक्षा बलों ने फायरिंग कर भगा दिया।

PunjabKesari

सीमा पर बढ़ी सुरक्षा
सीमा सुरक्षा बल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक ड्रोन देखा गया। बीएसएफ जवानों द्वारा  ड्रोन पर फायरिंग करने के बाद वो पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया। इस घटना के बाद जवानों ने सीमा की सुरक्षा और बढ़ा दी है। 

PunjabKesari

चुनाव में गड़बड़ी फैलाना चाहता है पाक
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने  जिला विकास परिषद के चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के मकसद से इस ड्रोन को यहां भेजा था। बता दें कि इससे पहले जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News