इंसानों को जल्दी बूढ़ा बनाने वाला वायरस आएगा...बाबा वेंगा ने की डराने वाली भविष्यवाणी!
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 12:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: इंसानों का भविष्य कैसा होगा- यह सवाल हमेशा से लोगों को बेचैन करता रहा है। इतिहास में कई ऐसे लोग हुए हैं जिन्होंने भविष्य देखने का दावा किया और उनकी कुछ भविष्यवाणियां सच भी साबित हुईं। इन्हीं में से एक बड़ा नाम है बुल्गारिया की रहस्यवादी बाबा वेंगा, जिन्हें "बाल्कन की नास्त्रेदमस" कहा जाता है। उनकी कई भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं, और अब उनकी एक भविष्यवाणी साल 2088 को लेकर चर्चा में है- जो इंसानों को डरा सकती है।
वायरस से जुड़ी खतरनाक भविष्यवाणी
बाबा वेंगा का दावा है कि 63 साल बाद एक रहस्यमयी वायरस धरती पर फैलेगा। इस वायरस के संक्रमण से इंसान बेहद तेजी से बूढ़ा होने लगेगा। यानी, उम्र घटने लगेगी और लोग कम उम्र में ही मौत के करीब पहुंच जाएंगे। बदलती जलवायु, लैब-निर्मित वायरस और जैविक युद्ध की आशंकाओं के बीच यह भविष्यवाणी चिंता को और बढ़ा देती है।
कौन थीं बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था। उनका जन्म 1911 में नॉर्थ मैसेडोनिया में हुआ। 12 साल की उम्र में एक बवंडर ने उनकी आंखों की रोशनी छीन ली, जिसके बाद उनके अनुयायियों का दावा है कि उन्हें भविष्य देखने की शक्ति मिल गई। 30 की उम्र से पहले ही वे अपनी भविष्यवाणियों और उपचार के लिए इतनी मशहूर हो गईं कि आम लोगों से लेकर राजा बोरिस तृतीय और सोवियत नेता लियोनिद ब्रेजनेव जैसे दिग्गज भी उनसे सलाह लेने आने लगे।
आज भी गूंजता है नाम
1996 में उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी भविष्यवाणियां आज भी चर्चा में रहती हैं। कहा जाता है कि उन्होंने अमेरिका में हुए 9/11 हमले और 2022 में ब्रिटेन में आई विनाशकारी बाढ़ की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी।