सूरत के लालगेट इलाके में बड़ा बवाल: गणपति पंडाल पर पथराव से मचा हंगामा, भीड़ जुटी
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 12:14 AM (IST)
सूरत: इस समय गुजरात समेत देशभर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग आस्था के साथ बप्पा की स्थापना कर इस त्योहार का आनंद ले रहे हैं। फिर ऐसे समय में कुछ स्थानों पर अप्रकाशित घटनाएं भी घटित हो जाती हैं। ऐसी ही एक घटना हाल ही में सूरत के सैयदपुरा इलाके से सामने आई है। सैयदपुरा इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा गणपति पंडाल पर पथराव करने की घटना सामने आई है।
हालांकि लोगों ने पंडाल में पथराव करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया और सैयदपुरा पुलिस चौकी का घेराव कर लिया। इस घटना के बाद विधायक भी मौके पर पहुंचे। जहां विधायक कांति बलर ने कहा कि जिम्मेदार युवक को छोड़ा नहीं जाएगा और उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुलिस इस युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।