12 दिसंबर को इन इलाकों में बंद रहेगी वाटर सप्लाई, जल बोर्ड ने दी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 05:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कल यानि की 12 दिसंबर को दिल्ली में कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसे लेकर जल बोर्ड ने जानकारी दी है। इन इलाकों में तुगलकाबाद गांव, नॉर्दर्न कैंप बस्ती, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, एमबी रोड स्थित एयरफोर्स स्टेशन, तिगरी गांव, संगम विहार और खानपुर गांव में शामिल हैं। इसके अलावा खानपुर एक्सटेंशन, दुग्गल कॉलोनी, जवाहर पार्क, शिव पार्क, बिहारी पार्क, देवली गांव, कृष्णा पार्क, राजू पार्क इलाकों में भी पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जल बोर्ड ने लोगों को पानी के उपयोग सोच समझकर करने को कहा है।

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर में गंभीर जल आपूर्ति संकट का सामना करना पड़ा क्योंकि यमुना नदी में अमोनिया प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण पानी की सप्लाई बाधित हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News