12 दिसंबर को इन इलाकों में बंद रहेगी वाटर सप्लाई, जल बोर्ड ने दी जानकारी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 05:34 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कल यानि की 12 दिसंबर को दिल्ली में कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसे लेकर जल बोर्ड ने जानकारी दी है। इन इलाकों में तुगलकाबाद गांव, नॉर्दर्न कैंप बस्ती, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, एमबी रोड स्थित एयरफोर्स स्टेशन, तिगरी गांव, संगम विहार और खानपुर गांव में शामिल हैं। इसके अलावा खानपुर एक्सटेंशन, दुग्गल कॉलोनी, जवाहर पार्क, शिव पार्क, बिहारी पार्क, देवली गांव, कृष्णा पार्क, राजू पार्क इलाकों में भी पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जल बोर्ड ने लोगों को पानी के उपयोग सोच समझकर करने को कहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर में गंभीर जल आपूर्ति संकट का सामना करना पड़ा क्योंकि यमुना नदी में अमोनिया प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण पानी की सप्लाई बाधित हुई।