दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जयपुर जा रही बस पलटी, 1 युवती की मौत, 24 अन्य घायल

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक बस के पलट जाने से एक युवती की मौत हो गई और 24 अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बांदीकुई के थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि यह बस हरिद्वार से जयपुर आ रही थी, तभी चालक ने उसपर से नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ 10 फुट नीचे गिरकर पलट गई। उन्होंने बताया कि अंकिता (19) बस के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके अनुसार इस हादसे में 24 अन्य यात्री घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News