Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड पर बड़ा अपडेट आया सामने, साहिल व मुस्कान फिर से मिलेंगे! जानें वजह

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 12:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक नया अपडेट सामने आया है। पुलिस अब क्राइम सीन रीक्रिएट करने की योजना बना रही है ताकि घटना से जुड़े और अहम सबूत जुटाए जा सकें। इसके लिए पुलिस साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी को उस घर में ले जाएगी, जहां सौरभ की हत्या हुई थी। मेरठ पुलिस ने यह भी तय किया है कि कोर्ट में पेशी के दौरान साहिल और मुस्कान का रिमांड मांगा जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि अभी इस केस में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

हिमाचल यात्रा की जांच जारी

इस केस की जांच के दौरान पुलिस उस ड्राइवर अजब सिंह को लेकर हिमाचल गई थी, जो 13 दिन तक साहिल और मुस्कान के साथ ट्रिप पर रहा। पुलिस शिमला पहुंची और वहां उस होटल के मालिक और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए, जहां साहिल और मुस्कान 3 दिन तक रुके थे। इसके अलावा होटल के कमरे और CCTV फुटेज को भी जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।

जेल में साहिल और मुस्कान की हालत कैसी?

साहिल और मुस्कान मेरठ जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।

  • दोनों ने सरकारी वकील की मांग की है क्योंकि कोई भी वकील उनका केस लेने को तैयार नहीं है।

  • नशे की लत के कारण दोनों की हालत बिगड़ रही है।

  • जेल के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराए जाने के बावजूद, दोनों दबी जुबान में ड्रग्स और शराब की मांग कर रहे हैं।

  • मुस्कान अपनी बेटी पीहू से मिलना चाहती है।

  • जेल प्रशासन ने साइकोलॉजिस्ट से काउंसलिंग, योग और ध्यान की व्यवस्था की है।

  • मुस्कान के प्रेग्नेंसी टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

4 मार्च को हुई थी सौरभ की हत्या

मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ की हत्या 4 मार्च को की थी। इस वारदात में उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने साथ दिया था। सौरभ के शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया गया था। हत्या के बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए और शिमला, मनाली और कसौल में रुके। 17 मार्च को मेरठ लौटे और 18 मार्च को मुस्कान ने अपने माता-पिता को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को हत्या की भनक लगी और यह खौफनाक हत्याकांड दुनिया के सामने आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News