Saurabh Rajput Murder Case: मुस्कान की मां ने दिया चौंकाने वाला बयान, सौरभ की गलती ने उसकी जान ली

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 11:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में रोज नए मोड़ सामने आ रहे हैं। इस बार मुस्कान की मां ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि सौरभ की एक छोटी सी गलती ही उसकी हत्या का कारण बनी। यह हत्या इस वक्त न सिर्फ पुलिस की जांच के केंद्र में है, बल्कि परिवार और समाज में भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने खुलासा किया कि सौरभ ने मुस्कान को साहिल से मिलने और बात करने की अनुमति दी थी, और यही विश्वास उसके लिए भारी पड़ गया।

मुस्कान की मां का बयान: "सौरभ की गलती ने उसकी जान ली"

कविता रस्तोगी ने कहा, "हमने शादी से पहले कभी मुस्कान को फोन नहीं दिया था, लेकिन सौरभ ने उसे फोन इस्तेमाल करने की इजाजत दी। यह छोटी सी गलती उसकी मौत का कारण बन गई।" उन्होंने यह भी बताया कि सौरभ ने मुस्कान को साहिल से मिलने की अनुमति दी, क्योंकि दोनों क्लासमेट थे, लेकिन यही विश्वास उनकी हत्या की वजह बन गया। कविता रस्तोगी के अनुसार, सौरभ को अपनी पत्नी मुस्कान पर बहुत भरोसा था, लेकिन यह विश्वास उसकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुआ। उन्होंने कहा, "मुस्कान गलत संगत में पड़ गई, लेकिन सौरभ को इसका कोई अंदाजा नहीं था।"  मुस्कान की मां ने कहा कि उनकी बेटी का यह अपराध माफ करने लायक नहीं है और यदि वह दोषी है, तो उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। "दोनों को फांसी होनी चाहिए," उन्होंने दोहराया।

हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा

सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को चौंका दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या पूरी तरह से सुनियोजित थी। सौरभ की लाश को एक नीले प्लास्टिक के ड्रम में छिपाया गया था, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया। बताया जाता है कि सौरभ और मुस्कान की शादीशुदा जिंदगी में पहले से ही तनाव था। मुस्कान का साहिल नामक युवक से करीबी रिश्ता था, और सौरभ को पूरी उम्मीद थी कि उसकी पत्नी उसे धोखा नहीं देगी। उसने कभी इस रिश्ते पर आपत्ति नहीं जताई, लेकिन यह भरोसा उसकी जान के लिए घातक साबित हुआ।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News