Letter to PM Modi: 9 विपक्षी नेताओं ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी...इस बात पर जताई चिंता

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 12:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सीबीआई और ईडी के एक्शन पर विपक्ष के नौ नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। चिट्ठी में विपक्ष ने सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग करने की बात कहते हुए भाजपा की निंदा की है और इस पर चिंता भी जताई है। हाालंकि इन विपक्षी दलों में कांग्रेस शामिल नहीं है। 

PunjabKesari

विपक्ष ने लगाए आरोप

चिट्ठी में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा गया है। चिट्ठी में आरोप लगाया गया कि जो नेता भाजपा में शामिल हो जाते हैं, उनके खिलाफ जांच धीमी गति से होती है। विपक्षी नेताओं ने लिखा कि राज्यपाल कार्यालय पर चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकारों के काम में दखल में भी दखल दिया जाता है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि राज्यपाल केंद्र और राज्यों के बीच बढ़ती दरार का कारण बन रहे हैं। विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों की छवि खराब हो रही है। चिट्ठी में लिका गया कि 26 फरवरी को पूछताछ के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया, उन्हें गिरफ्तार करते समय उनके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं दिखाए गए। चिट्ठी में लिखा गया कि 2014 के बाद से जिन नेताओं पर भी एक्शन हुआ है, उनमें से ज्यादातर विपक्ष के ही हैं। 

PunjabKesari

इन 9 विपक्षी नेताओं ने लिखी चिट्ठी

1. के. चंद्रशेखर राव
2. ममता बनर्जी
3. अरविंद केजरीवाल
4. शरद पवार
5. उद्धव ठाकरे
6. अखिलेश यादव
7. तेजस्वी यादव
8. फारुख अब्दुल्ला
9. भगवंत मान

PunjabKesari

अभी पीएम मोदी या केंद्र सरकार की ओर से इस चिट्ठी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। चिट्ठी ऐसे वक्त में लिखी गई है जब आम आदमी पार्टी को दिल्ली की शराब नीति के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि हाल ही में शराब घोटाले से जुड़े मामले में AAP नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। सिसोदिया फिलहाल सीबीआई रिमांड पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News