देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली में आए 9 नए मामले, 0.22 प्रतिशत रही पॉजिटिविटी रेट

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 11:57 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के नौ नए मामले आए और संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत दर्ज की गई। यहां शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण से अभी किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। 

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 11 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 0.29 प्रतिशत दर्ज की गई थी। शहर में बुधवार को कोरोना वायरस के 13 मामले आए, जबकि संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत दर्ज की गई। 

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 16 नए मामले दर्ज किए गए थे आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के नए मामले आने से कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,07,208 हो गई है। मृतकों की संख्या 26,521 पर बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News