8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के लिए कमेटी गठन की तैयारी, लेकिन कब आएगी राहत?
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 06:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नए वेतन आयोग के ऐलान को 10 महीने हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का Dearness Allowance (DA) 3 प्रतिशत बढ़ाकर कुल 58 प्रतिशत कर दिया है, जिसे दिवाली के मौके पर कर्मचारियों के लिए स्वागत योग्य कदम माना जा रहा है। वहीं, 8वें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों और पेंशनर्स में लगातार चिंता बढ़ती जा रही है। लेकिन अब इस मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, 8वें वेतन आयोग की कमेटी गठन को लेकर फिर से हलचल तेज हो गई है।
साल के अंत तक कमेटी गठन की उम्मीद
लगभग 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स 8वें वेतन आयोग के तहत कमेटी गठन का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब तक कमेटी का गठन नहीं होगा, 8वां वेतन आयोग लागू नहीं हो सकता। विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल के अंत तक कमेटी गठन की उम्मीद है, वरना नया वेतन आयोग लागू होने में 2027 तक का समय लग सकता है। प्रक्रिया के अनुसार, कमेटी गठन के बाद इसके सदस्य 1.5 से 2 साल के भीतर रिपोर्ट तैयार करेंगे। यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी, जिसके बाद न्यूनतम वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी की घोषणा की जाएगी, जो सीधे तौर पर कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ पहुंचाएगी।
कमेटी के गठन में देरी
8वें वेतन आयोग के ऐलान के बाद से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स इसे जनवरी 2026 तक लागू होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन कमेटी के गठन में देरी के कारण यह संभव नहीं दिख रहा। कमेटी ही सरकार को रिपोर्ट देती है और वेतन तथा भत्तों में वृद्धि का प्रस्ताव रखती है। अब तक 7 महीने गुजर चुके हैं, लेकिन कमेटी गठन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कमेटी गठन के बाद भी रिपोर्ट तैयार होने में 1 से 1.5 साल का समय लगता है। इसलिए, जनवरी 2026 तक नया वेतन आयोग लागू होने की संभावना कम ही नजर आ रही है।