मिड डे मीलः 83 फीसदी स्कूलों में नही है ''यह'' सुविधा

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 01:48 PM (IST)

छपराः बिहार में डेढ़ साल पूर्व सरकारी स्तर पर स्कूलों में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना लागू की गई थी। इसके लिए प्रत्येक स्कूल को 4100 रुपये दिये जाने थे। छपरा जिले के केवल17 फीसदी स्कूलों को ही रसोई गैस खरीदने की राशि भेजी गई है। शेष 83 फीसदी स्कूलों में अब भी लकड़ी के चूल्हे पर मिड डे मील बनाया जाता है। जिले के केवल चार सौ स्कूलों को योजना की राशि उपलब्ध करवाई गई है। सरकारी स्कूलों में मिड डे मील की योजना विवादों में घिर गई है।

इस योजना को लागू करने के कई फायदे हैं। उदाहरण के तौर पर इसमें बरसात के दिनों में मिड डे मील बनाने में आसानी होना, लकड़ी के चूल्हे से निकलने वाले धुएं से स्कूल के बच्चों को सुरक्षित रखना, ईंधन की भी बचत करना आदि शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार मिड डे मील डी.पी.ओ. ने कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्र के आधार पर स्कूलों को चूल्हा व गैस सिलेंडर के अलावा आग बुझाने के यंत्र खरीदने की राशि भेज दी गई है। शेष स्कूलों में भी जल्द ही राशि भेज दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News