7वीं क्लास की छात्रा आकर्षणा सतीश ने 12 साल की उम्र में खोलीं 7 लाइब्रेरी...PM मोदी ने भी की तारीफ

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 04:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में तेलंगाना के बेगमपेट स्थित हैदराबाद पब्लिक स्कूल (HPS) की 7वीं कक्षा की छात्रा आकर्षणा सतीश के प्रयासों की सराहना की। आकर्षणा ने अपने दम पर सात लाइब्रेरी खोल चुकी है। इसने पड़ोसियों, सहपाठियों और अपने परिवार के सदस्यों से किताबें इकट्ठा करना शुरू किया।

 

उसने 5,800 पुरानी किताबें इकट्ठी कीं, जिसका उपयोग उन्होंने हैदराबाद में सात पुस्तकालय स्थापित करने के लिए किया है। HPS की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आकर्षणा की अनूठी पहल की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों के भविष्य को आकार देने के लिए युवा आकर्षणा का काम कई लोगों के लिए प्रेरणा है। 

 

कैसे हुई सफर की शुरुआत?

साल 2021 में आकर्षणा ने एमएनजे कैंसर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का दौरा किया। यह लॉकडाउन का दौर था। आकर्षणा अपने माता-पिता के साथ वहां के बच्चों के लिए खाना लेकर जाती थी। एक दिन आकर्षण कुछ किताबें साथ लेकर गई। बच्चे किताबों के बारे में पूछताछ करने लगे। यहीं से इस सब की शुरूआत हुई। आकर्षण ने अपने स्कूल और अपार्टमेंट के लोगों से उनकी अच्छी पुरानी किताबों को अच्छी स्थिति में रखने के लिए कहा।

 

2021 में ही आकर्षणा की इस पहल की पीएम मोदी ने काफी तारीफ की थी। पीएम मोदी ने तब आकर्षणा को सराहना पत्र भेजा था। जिससे आकर्षण को समाज के लिए और अधिक करने का प्रोत्साहन मिला। पीएम मोदी ने पत्र में जीवन में सकारात्मकता और सफलता के साथ आगे बढ़ने के लिए कहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News