महाराष्ट्र: बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 75 नए मामले सामने आए, कुल मरीज 864

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 11:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 75 नये मामले सामने आये। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि राज्य में मृतक संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है क्योंकि पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। कुल मृतक संख्या अब भी 1,48,542 है। राज्य में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या वर्तमान में 864 है। राज्य में एक दिन पहले कोविड के 111 मामले सामने आये थे। महामारी की शुरूआत के बाद से, राज्य में संक्रमण के अब तक कुल 81,68,403 मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को मुंबई क्षेत्र से सबसे अधिक 46 नए मामले सामने आये जबकि अकोला क्षेत्र में आठ, पुणे क्षेत्र में सात, कोल्हापुर में छह, नागपुर में पांच, नासिक, औरंगाबाद और लातूर में एक-एक नये मामले सामने आये।

मुंबई महानगर में 18 नये मामले सामने आये लेकिन किसी भी मरीज की मृत्यु होने की सूचना नहीं है। यहां कुल संक्रमण 11,62,598 हो चुके हैं जबकि मृतक संख्या 19,769 पर अपरिवर्तित है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में अस्पतालों से 178 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद राज्य में अबतक 80,18,997 मरीज इस संक्रमण को मात दे चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News