छठ पूजा में 7 वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 11:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चौरी क्षेत्र में गुरुवार को ललही छठ पूजा में शामिल होने गई सात वर्षीय बालिका की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौरी थाना क्षेत्र के बहुतराखुर्द गांव में छठ पूजा के लिए घर से निकली लड़की की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

बताया जाता है कि रमईपुर गांव निवासी राम भगवान सरोज की पुत्री अंकिता (7) गुरुवार को दोपहर में परिजनों के साथ पड़ोसी गांव बहुतरा खुर्द में तालाब के किनारे ललही छठ की पूजा में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ गई थी। पूजा स्थल पर काफी भीड़-भाड़ थी।

इस दौरान अचानक पैर धोते समय अंकिता तालाब में डूबने लगी। मौके पर मौजूद बच्चों के शोर शराबा करने पर लोगों ने तालाब में कूद कर बच्ची को बाहर निकाला। आनन-फानन में बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News