रात में चैन से सोए, सुबह होने से पहले 7 लोगों की हुई मौत… सभी एक ही परिवार के सदस्य

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 05:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के बदर गांव में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। यहां भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की चपेट में आकर एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके पांच बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे सभी शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान नजीर अहमद (38), उनकी पत्नी वजीरा बेगम (35), और उनके बेटे बिलाल (13), मुस्तफा (11), आदिल (8), मुबारक (6), वसीम (5) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सभी लोग घर में सो रहे थे, तभी पहाड़ी से भारी मलबा उनके घर पर आ गिरा।

रामबन में बादल फटने से चार की मौत

इसी दिन एक और बड़ा हादसा जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में हुआ। राजगढ़ इलाके में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है। लापता शख्स की तलाश अभी जारी है।

अब तक 54 मौतें, कई इलाकों में तबाही

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में है। लगातार हो रही भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं से अब तक 54 लोगों की जान जा चुकी है। कई घर तबाह हो चुके हैं और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इन घटनाओं पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि रियासी और रामबन में हुए हादसों में 11 लोगों की जान चली गई, जिसमें एक ही परिवार के सात सदस्य भी शामिल हैं। उमर ने शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है। उन्होंने कहा कि हालिया बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर खासतौर पर जम्मू क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। कई परिवार बेघर हो गए हैं और उनका सब कुछ खत्म हो गया है।

महबूबा ने कहा कि केंद्र को 2014 की बाढ़ के समय घोषित राहत पैकेज की तर्ज पर तुरंत आर्थिक सहायता देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से मिलकर काम करने की अपील की ताकि प्रभावित लोगों को समय पर मदद मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News