एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत, हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित... मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जयपुर के वाटिका रिंग रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। कार सवार लोग हरिद्वार से अपने परिजनों की अस्थियां विसर्जित करके वापस लौट रहे थे।
हादसा अचानक हुआ और कार के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस टीम और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी मृतकों को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतकों के नाम रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु, बेटा रूद्र, रिश्तेदार कालूराम, उसकी पत्नी सीमा, बेटा रोहित और गजराज हैं। ये सभी फुलियावास केकड़ी और जयपुर के वाटिका इलाके के रहने वाले थे।
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस दर्दनाक हादसे से परिवार और आसपास के लोग शोक में डूब गए हैं।