4500 से अधिक योग केंद्र 365 दिन चलते हैं, दिल्ली में मनाया गया 69वां योग दिवस, CM रेखा गुप्ता रही मुख्य अतिथि

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय योग संस्थान ने दिल्ली के क्षत्र साल स्टेडियम में 69वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री आदरणीय श्रीमती रेखा गुप्ता उपस्थित रहीं। इस आयोजन में योग के महत्व और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें योगाभ्यास, ध्यान सत्र और योग से जुड़े सेमिनार शामिल थे।

PunjabKesari

भारतीय योग संस्थान विश्वभर में निशुल्क योग साधना केंद्र संचालित कर रहा है, जो प्रतिदिन लाखों लोगों को स्वस्थ और तंदुरुस्त जीवन जीने में मदद कर रहे हैं। यह संस्थान किसी भी प्रकार का दान स्वीकार नहीं करता और पूरी निष्ठा तथा निष्काम भाव से जन-जन की सेवा में लगा हुआ है। इसके अंतर्गत 4500 से अधिक योग साधना केंद्र पूरे साल 365 दिन लगातार सक्रिय हैं, जो योग को सभी के लिए सुलभ बनाते हैं।

विशेष रूप से नोएडा में लगभग 150 योग साधना केंद्र कार्यरत हैं, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार योग का अभ्यास कर सकता है। संस्थान की यह पहल “सर्वे भवन्तु सुखिनः” की भावना को साकार करते हुए समाज में शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि का संदेश दे रही है।

PunjabKesari

भारतीय योग संस्थान का उद्देश्य केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक विकास भी है, जिससे लोगों का जीवन संपूर्ण और खुशहाल बन सके। इस योग दिवस पर सभी को योग के लाभों को अपनाने और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा मिली। संस्थान आगे भी इसी तरह निशुल्क सेवाओं के माध्यम से योग को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य जारी रखेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News