2018 से अब तक जम्मू-कश्मीर में 635 आतंकवादी मारे गए, 115 आम लोगों की मौत हुई : सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 06:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार ने मंगलवार को कहा कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद सहित कुल 42 आतंकी संगठनों को आतंकवाद की गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जानकारी देते हुए बताया कि 2018 से 2020 के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा 635 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जबकि इसी अवधि में 115 आम लोगों की जान आतंकी हिंसा के कारण गई।

मंत्री ने कहा कि 42 संगठनों को आतंकी संगठन घोषित किया गया है और इनका नाम विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 की प्रथम अनुसूचि में शामिल किया गया है । उन्होंने कहा, ‘भारत में आतंकवाद को बड़े पैमाने पर सीमा पार से प्रायोजित किया जाता रहा है।' सरकार की ओर से बताया गया कि वर्ष 2018 में देश के अन्य हिस्सों में 03 लोगों की मौत हुई। जबकि 2019, 2020 और 15 फरवरी 2021 तक देश के अन्य हिस्सों में कोई आतंकवादी मारा गया न ही कोई आम नागरिक मारा गया।

वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2018 में 257 आतंकियों को मारा गया जबकि 39 नागरिकों की मौत हुई। वहीं 2019 में 157 आतंकियों को मार गिराया गया जबकि इस साल भी 39 नागरिकों की मौत हुई। वहीं 2020 में 221 आतंकियों को ढेर किया गया जबकि 37 नागरिकों की मौत हुई। वहीं 15 फरवरी 2021 तक 3 आतंकियों को मार गिराया गया और 1 नागरिक की मौत हुई।  रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News