दिल्ली में कोरोना के 625 नए मामले, 7 मरीजों की मौत, संक्रमण दर 9.27 प्रतिशत
punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 09:40 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 625 नए मामले सामने आए वहीं सात मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण दर 9.27 प्रतिशत रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
विभाग द्वारा जारी आंकडों के अनुसार संक्रमण के नए मामले पिछले दिन किए गए 6,744 परीक्षणों से सामने आए। नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19,94,448 हो गई और बीमारी से मरने वालों की संख्या 26,427 हो गई।
रविवार को, दिल्ली में 7.25 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 942 नए मामले सामने आए थे। शनिवार को, दिल्ली में 11.23 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1,109 मामले दर्ज किए थे जबकि पिछले सोमवार को, नगर में 14.57 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1,227 मामले दर्ज किए गए थे। उससे पहले, दिल्ली में लगातार 12 दिनों तक 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे।