देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 6,809 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 55,114 हुई
punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 10:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,809 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,56,535 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 55,114 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 26 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,27,991 हो गई, जिसमें केरल से वे पांच मामले भी शामिल हैं, जिन्हें पुष्टि के बाद आंकड़ों में शामिल किया गया है।
#COVID-19 | India reports 6,809 fresh cases and 8,414 recoveries in the last 24 hours
— ANI (@ANI) September 4, 2022
Active cases 55,114
Daily positivity rate 2.12% pic.twitter.com/Ko9iMiMZGr
मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.69 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,631 की कमी दर्ज की गई है। देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।