Video में देखें कैसी गुजरी सीमा पर बीती रात? ड्रोन हमले और फायरिंग पर भारतीय सेना का ताज़ा बयान आया सामने
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 09:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। दोनों देशों के बीच बीते कुछ दिनों से लगातार गोलीबारी और मिसाइल हमलों की खबरें आ रही थीं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए शनिवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों देशों के बीच सीजफायर करवाया था। हालांकि रविवार की रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर से गोलीबारी और धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं जिससे स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल बना रहा।
तनाव के बाद पहली शांत रात
लेकिन राहत की बात यह है कि सोमवार की रात अपेक्षाकृत शांत रही। भारतीय सेना ने मंगलवार सुबह अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रात सामान्य और शांतिपूर्ण रही। यह बीते तनावपूर्ण दिनों के बाद पहली बार था जब किसी तरह की कोई अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गई।
#WATCH | Jammu & Kashmir: Morning visuals from Rajouri.
— ANI (@ANI) May 12, 2025
As per the Indian Army, "The night remained largely peaceful in Jammu and Kashmir and other areas along the international border. No incident has been reported, marking the first calm night in recent days" pic.twitter.com/tzD8Oejko6
जम्मू-कश्मीर में नहीं मिली किसी घटना की सूचना
भारतीय सेना के अनुसार जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है जो हाल के दिनों में पहली शांत रात है।
#WATCH | Morning visuals from Jammu and Kashmir's Akhnoor
— ANI (@ANI) May 12, 2025
As per the Indian Army, "The night remained largely peaceful in Jammu and Kashmir and other areas along the international border. No incident has been reported, marking the first calm night in recent days" pic.twitter.com/ZHiEWvqtor
चिनाब नदी पर बने सलाल बांध में दिखा बदलाव
जम्मू और कश्मीर में चेनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा गया। बांध का एक गेट खुला हुआ दिखाई दे रहा है जो संभवतः जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए खोला गया है।
#WATCH | Jammu and Kashmir | Latest visuals from Reasi's Salal Dam, built on the Chenab River; one gate of the dam is seen open.
— ANI (@ANI) May 12, 2025
(Visuals shot at 6:30 am) pic.twitter.com/azFRbVWXQe
राजस्थान और पंजाब की सीमाओं पर भी शांति
राजस्थान और पंजाब की सीमाओं पर भी शांति बनी रही जिससे यह संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। भारतीय सेना ने कहा है कि वह स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
#WATCH | Rajasthan: Visuals from Jaisalmer this morning.
— ANI (@ANI) May 12, 2025
As per the Indian Army, "The night remained largely peaceful in Jammu and Kashmir and other areas along the international border. No incident has been reported, marking the first calm night in recent days" pic.twitter.com/VxmpRpAGKz
#WATCH | Rajasthan: A local from Jaisalmer says, " Everything is normal. Market is open, there are no issues during the daytime. Shops are closed around 7:30 pm...our livelihood is not affected" https://t.co/gYLZeEPMC8 pic.twitter.com/QtfmGanDwz
— ANI (@ANI) May 12, 2025
संसदीय सत्र की मांग
भारत और पाकिस्तान के बीच बनी आपसी समझ पर कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमने मांग की है कि स्थिति और भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा के लिए एक संसदीय सत्र बुलाया जाए। युद्ध रोक दिया गया जो अच्छी बात है और हम लोगों के लिए शांति चाहते हैं। देश को सुरक्षित रखने के लिए जो भी किया जाता है हम उसमें सरकार का समर्थन करते हैं।"
#WATCH | Kalaburagi, Karnataka | On India-Pakistan understanding, Congress MP and LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge says, "We have demanded that the Parliamentary session for discussing the situation and future actions... The war was paused, which was a good thing, and we want… pic.twitter.com/C9a1igydiU
— ANI (@ANI) May 12, 2025