1000 का नोट हुआ बेकार, 15 दिसंबर तक चलेगा 500 का पुराना नोट

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2016 - 09:19 AM (IST)

नई दिल्ली: अब बैंकों में 500-1000 के पुराने नोट एक्सचेंज नहीं होंगे। सरकार ने कहा कि अब बैंक खातों में नोट सिर्फ जमा ही किए जाएंगे। इसके अलावा सरकार ने 1000 के नोट के उपयोग को पूरी तरह बंद करने का ऐलान किया। वहीं जरूरी सेवाओं के लिए 500 के पुराने नोट का उपयोग 15 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बताते चलें कि पहले 500-1000 के पुराने नोट एक्सचेंज करने की मियाद 24 नवम्बर थी, लोगों को पेश आ रही मुश्किलों के चलते इसकी यह बढ़ाई गई है।

इतना ही नहीं, सरकार ने देश में आए हुए विदेशी नागरिकों को एक स्पताह में 5000 रुपए तक 500 की बैन हो चुकी भारतीय करंसी एक्सचेंज करने की भी छूट दी है। इस बीच कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि आगामी दिनों में टैक्स पॉलिसी में सरकार बदलाव करेगी।  इसके अलावा बैठक में कैशलैस ट्रांस्जैक्शन व ई-वैलेट को जन-जन तक पहुंचाने पर भी चर्चा की गई।

इन जगहों पर चलेगा 500 का पुराना नोट
पैट्रोल पम्प, सरकारी अस्पतालों, मैट्रो रेलवे, भारतीय रेलवे, एयरपोर्ट, पानी व बिजली का बिल भरने हेतु, कैमिस्ट शॉप्स, सैंटर, स्टेट व निकाय स्कूलों में 2000 रुपए तक, सहकारी स्टोर, प्री-पेड रिचार्ज, सरकारी अजायब घर, एल.पी. गैस कनैक्शन, सरकारी टैक्स, जुर्माने व फीसें, अंतिम संस्कार, बेबी मिल्क व बीज आदि। इसके अलावा  2 दिसंबर रात 12 बजे तक तभी टोल फ्री रहेंगे, लेकिन 3 से 15 दिसंबर तक 500 के पुराने नोटों से टोल टैक्स चुकाया जा सकेगा। वहीं भारत आने वाली सैलानी अब हर हफ्ते 5000 रुपये तक करेंसी एक्सचेंज करा पाएंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें जानकारी पासपोर्ट के साथ दर्ज करानी होगी। RBI इसके बारे में निर्देश जारी करेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News