BJP नेता का विवादित बयान- ''लोग राशन की लाइन में भी मर सकते हैं''

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्ली: 500 और 1000 के नोट बदलवाने के लिए बैंकों में घंटों तक इंतजार करने के दौरान लोगों की हो रही मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश के पार्टी प्रभारी डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे ने मीडिया से बात करते हुए विवादित बयान दे डाला। 

लोग तो राशन के लिए भी लाइन में लगने पर मर सकते हैं
मीडिया ने जब उनसे नोट पाने के लिए लाइन में लगे व्यक्ति की मौत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोग तो राशन के लिए भी लाइन में लगने पर मर सकते हैं। हालांकि विनय सहस्त्रबुद्धे ने अगले ही क्षण खुद को सुधारा और कहा कि आगे से ऐसा न हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही सहस्रबुद्धे ने कहा कि जनता सत्याग्रही के रूप में थोड़ा कष्ट सहे। देश में कालेधन के खिलाफ संघर्ष चल रहा है। ये केवल एक कानूनन निर्णय नहीं, जन आंदोलन है।

क्या था मामला
मालूम हो कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के सागर में 69 साल के रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी विनय पांडेय पैसे के लिए लाइन में खड़े थे, उसी दौरान वे गिर पड़े थे। बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News