जेके टुरिज्म को प्रमोट करने को अग्रसर भारत सरकार, डल झील में 5 टुरिस्ट गांव करेगी विकसित
punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 03:41 PM (IST)

श्रीनगर: श्रीनगर की डल झील के बारे में विश्व में कौन नहीं जानता। व्लर्ड फेमस डल बहुत खूबसूरत है और हर वर्ष लाखों पर्यटक इस सुन्दर झील को देखने और कश्मीर घूमने आते हैं।
भारत सरकार अब इसे और ज्यादा टुरिस्ट फ्रेंडली बनाने की तरफ कदम उठा रही है। सरकार ने डल झील क्षेत्र में पांच टुरिस्ट गांवों को विकसित करने की योजना बनाई है।
टूरिस्ट विपेज डेव्लपमेंट प्रोग्राम को मिशन यूथ इन्शिेटिव मिशन के तहत शुरू किया गया है और इसका लक्ष्य 75 ऐसे गांवों का विकास है जो प्राकृतिक सुन्दरता, साहसिक इलाके, कला और संस्कृति से भरपूर और ऐतिहासिक परिदृश्य वाले हों। ऐसे गांव जो पर्यटकों को खींच सकें।
श्रीनगर के डल के पास जिन पांच गांवों को टूरिस्ट गांव के रूप् में प्रोमोट किया जाएगा, वे हैं-काचरी मोहल्ला, सोफी मोहल्ला, टिंडा मोहल्ला, आखून मोहल्ला और वेजिटेबल मार्केट।
उधमपुर के पंचैरी में सरकार पहला होमस्टे बनाने जा रही है। इसी के साथ सरकार यूटी में होमस्टे को प्रोमोट करने जा रही है।