झारखंड में सड़क हादसों में सीआईएसएफ के 2 जवानों समेत 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 10:19 PM (IST)

रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो जवानों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि पतरातू में एनटीपीसी-जेवी पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) में तैनात सीआईएसएफ के दो कर्मियों को सोमवार रात एक वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मृतक सीआईएसएफ कांस्टेबल की पहचान धर्मपाल और अरविंद एम के रूप में हुई है जिनकी उम्र 30 साल थी। 

पुलिस ने बताया कि एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News