भीषण सड़क हादसा, सवारियों से भरी जीप गहरी खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत, 5 घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 10:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में मंगलवार को एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से आठ यात्रियों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन नाबालिग स्कूल छात्राएं भी हैं। वाहन में सवार 14 लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं।
थल के थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत ने बताया कि घटना मुवानी के सुनी गांव में हुई जहां बोक्टा गांव जा रही ‘मैक्स' जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। रावत ने बताया कि इस दुर्घटना में आठ व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम पहुंचीं तथा स्थानीय लोगों की मदद से बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।
रावत ने बताया कि घायलों को खाई से निकालकर मुवानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शव खाई से निकाल लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरूष हैं। दुर्घटना का शिकार हुए सभी लोग स्थानीय थे।
PM मोदी ने पिथौरागढ़ सड़क दुर्घटना पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता की घोषणा की।
मोदी ने एक्स पर लिखे शोक संदेश में कहा ‘‘ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में हुए जान और माल की हानि पर दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'' मोदी ने अपने संदेश में आगे कहा ‘‘ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। घायलों को 30 हजार रूपए दिए जाएंगे।''