दिल्ली में कोरोना के 5,246 नए मामले आए, 99 और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 12:44 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 5,246 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीमारी से 99 और मौत होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,720 हो गई। महानगर में संक्रमण दर गिरकर अब 8.49 फीसदी हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पांच दिनों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 100 से नीचे रही। 
PunjabKesari
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए एक बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 26,080 आरटी-पीसीआर जांच समेत कुल 61,778 जांच की गई थी। दिल्ली में 11 नवंबर को अब तक के सर्वाधिक 8,593 नए दैनिक मामले सामने आए थे। उस दिन इस बीमारी से जुड़ी 85 मौतें हुई थीं। पिछले 13 दिनों में, कम से कम सात बार दैनिक मौतों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई। 
PunjabKesari
अधिकारियों ने मंगलवार को 109, सोमवार और रविवार को 121-121, शनिवार को 111, शुक्रवार को 118, 18 नवंबर को 131 और 12 नवंबर को 104 मौत होने की जानकारी दी थी। अब तक सबसे अधिक 131 मौतें 18 नवंबर को हुई थी। बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,45,787 हो गई, जिनमें से 4,98,780 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 38,287 रह गई है, जो मंगलवार को 38,501 थी। दिल्ली में कोविड-19 निरूद्ध क्षेत्रों की संख्‍या पिछले दिन के 4,708 से बढ़कर बुधवार को 4,980 हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News