सभी स्कूलों में गर्मियों की 45 दिन की छुट्टियां घोषित, आदेश जारी

punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 09:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रदेश सरकार की ओर से हर साल गर्मियों की छुट्टियां दी जाती है। ये छुट्टियां खास तौर पर स्कूली बच्चों के लिए होती है, ताकि वे घर में आराम कर सके और गर्मी के मौसम में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचे रह सकें। बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है, ये छुट्टियां 17 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगी। 1 जुलाई से फिर दोबारा पहले की तरह अपने समय पर स्कूल खुल जाएंगे।

प्रदेश में दिन-ब-दिन बढ़ती गर्मी और अत्यधिक तापमान के चलते बच्चों के लू लगने की संभावना भी बढ़ती जा रही है इस जोखिम को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने पहले ही दिन का अवकाश घोषित कर दिया था। इसके बाद 17 मई से सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News